3 घंटे में 1.9 मिलियन व्यूज पार
गाने को सिर्फ तीन घंटे के भीतर ही रिलीज करने के बाद, ‘जमाल कुडू’ नामक गाने को 1.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। टी-सीरीज ने 13 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर पूरे गाने का वीडियो जारी किया था। इस गाने को तीन घंटों में 1.9 मिलियन बार से अधिक देखा गया, और 85 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है। फैंस इसे अब तक की सबसे बेस्ट विलेन एंट्री के रूप में माना जा रहा है। उनका कहना है कि यह शायद पहली बार हुआ है जब लोगों ने एक्टर से ज्यादा विलेन की एंट्री को पसंद किया है।
‘एनिमल’ में इंटीमेट सीन देने वाली तृप्ति डिमरी का 14 सेकंड का वीडियो वायरल, सामने आया सच
इंटरनेट सेंसेशन बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग
‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने एक मूक गैंगस्टर का धांसू रोल निभाया है। फिल्म में उनकी एंट्री के वक्त बॉबी ‘जमाल कुडू’ गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं। ‘जमाल कुडू’ गाने के रिलीज होने के चार दिनों में ही 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
गाने की पहली 2 लाइन में लड़की अपने लवर को उसे छोड़ कर न जाने के लिए कह रही है। पहली 2 लाइन का मतलब है काली आंखों वाले, मेरा दिल मत तोड़. तूने मुझे छोड़ा और मैं मजनू की तरह राहगीर, बंजारा बन गया। Hala Jamal Jamalo Jamalo Jamalo Kudu Jamal Jamalo Jamalo Jamalo Kudu: इसका मतलब है कि खूबसूरती को चमकने दो… बस चमकने दो। यहां जमालो शब्द का मतलब चमक से है।
‘जमाल कुडू’ की तो ये फेमस ईरानी गाने ‘जमाल जमालू’ पर बेस्ड है। संगीतकार हर्षवर्द्धन रामेश्वर ने ‘एनिमल’ के लिए तैयार किया है। ये गाना ईरानी कवि बिजन स्मंदर की इसी नाम की कविता से प्रेरित है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जो इस गाना अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है उसे पहली बार 1950 के दशक में खराजेमी गर्ल्स ने गाया था।