scriptAnimal Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार ‘एनिमल’ का जोश! 34वें दिन भी हुई छप्पर फाड़ कमाई | animal box office collection wednesday day 34 prediction ranbir kapoor movie earn | Patrika News
बॉलीवुड

Animal Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार ‘एनिमल’ का जोश! 34वें दिन भी हुई छप्पर फाड़ कमाई

Animal Box Office Collection Day 34 Prediction: ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार बहतरीन कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 34 दिन हुए हैं। जिसके बाद अब भी फिल्म ने तहलका मचाया हुआ है।

Jan 03, 2024 / 12:45 pm

Riya Chaube

animal_prediction_day_34.jpg
Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। रिलीज के 34वें दिन भी फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के रुप में देखा जा सकता है।

‘एनिमल’ ने 34वें दिन किया इतना कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 34)
Sacnilk ने जो ‘एनिमल’ के अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। एनिमल रिलीज के 34वें दिन ₹ 0.08 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं। जिसके अनुसार अब एनिमल का कुल कलेक्शन ₹ 547.1 करोड़ हो जाएगा।

‘एनिमल’ होगी OTT पर रिलीज (Animal OTT Release)
‘एनिमल’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की है। वहीं अब फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस से हटकर ओटीटी पर रिलीज होगी। ‘एनिमल’ के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदें है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर जनवरी में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म OTT पर किस डेट को रिलीज होगी ये अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है।

फिल्म की स्टारकास्ट (Animal Starcast)
संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड है। फिल्म में रणबीर कपूर ने बेटे और अनिल कपूर ने पिता का रोल निभाया है। ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री दिखाई गई है। इसके अलावा तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी फिल्म का खास हिस्सा हैं।


यह भी पढ़ें

सिद्धांत चतुवेर्दी ने बताया आखिर क्या हुआ था 16 साल पहले, छोटी सी उम्र में टूटा था दिल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Box Office: बॉक्स ऑफिस पर बरकरार ‘एनिमल’ का जोश! 34वें दिन भी हुई छप्पर फाड़ कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो