scriptAnimal Box Office: ‘एनिमल’ की 27वें दिन कमाई हुई प्रचंड, बुधवार को मचाया आतंक | Animal box office collection wednesday day 27 prediction ranbir kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

Animal Box Office: ‘एनिमल’ की 27वें दिन कमाई हुई प्रचंड, बुधवार को मचाया आतंक

Animal Box Office Collection Day 27 Prediction: ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दबदबा कायम है। जानें 27वें दिन की कमाई।

Dec 27, 2023 / 02:44 pm

Adarsh Shivam

animal_box_office_collection_wednesday_day_27_prediction_ranbir_kapoor_movie_earn_storme_.jpg

‘सालार’ और ‘डंकी’ के आगे धड़ल्ले से नोट छाप रही ‘एनिमल’

Animal Box Office Collection Day 27 Prediction: फिल्म ‘एनिमल’ से रणबीर कपूर ने अपनी खूंखार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत है। साथ ही फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री भी इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। डायरेक्टर संदीप रेडी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनाए हुए है। फिल्म हर रोज तगड़ी कमाई कर रही है। ‘एनिमल’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं। यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जानिए रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन में कितना करोड़ का कलेक्शन किया है?
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है ‘एनिमल’
इसका कलेक्शन इतना बड़ा है कि यह फिल्म लेटेस्ट प्रभास स्टारर ‘सालार’ और शाहरुख़ खान की ‘डंकी’ को भी पीछे छोड़ रही है। हालांकि फिल्म की कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई है, लेकिन फिर भी ‘एनिमल’ करोड़ों में कलेक्शन कर रही है। ‘एनिमल’ की धूम से पूरे देश में सिनेमाघरों में हलचल है, और इसकी पॉपुलैरिटी अब भी पीक पर है। जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है।
जानिए ‘एनिमल’ ने रिलीज के 27वें दिन कितना किया कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने रिलीज के 27वें दिन यानी बुधवार को 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। इसी के साथ ‘एनिमल’ की 27 दिनों की कुल कमाई अब 540.39 करोड़ रुपए हो जाएगी। क्योंकि ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी बहुत ही मजबूती से खड़ी है। यह फिल्म न केवल देशभर में बल्कि दुनियाभर में भी धूम मचा रही है।
यह भी पढ़ें

‘सालार’ छठे दिन धड़ल्ले से छाप रही नोट, बुधवार को हुई तगड़ी कमाई

‘एनिमल’ ने घरेलू बाजार में तो गदर मचाया ही है वहीं इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी खूब कोहराम बरपाया है। फिल्म की कमाई अभी जारी है। ‘एनिमल’ फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, और तृप्ति डिमरी जैसे कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Box Office: ‘एनिमल’ की 27वें दिन कमाई हुई प्रचंड, बुधवार को मचाया आतंक

ट्रेंडिंग वीडियो