‘एनिमल’ की धूम से पूरे देश में सिनेमाघरों में हलचल है, और इसकी पॉपुलैरिटी अब भी पीक पर है। जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म ने आज 13 दिसंबर को अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी बुधवार में एंटर कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ और घरेलू कलेक्शन 400 करोड़ के पार है। जानिए ‘एनिमल’ ने 13वें कितना पैसा जुटा लिया है।
यह भी पढ़ें
‘एनिमल’ के बाद अब ‘राम’ बनेंगे रणबीर कपूर,जानें कब शुरू होगी ‘रामायण’ की शूटिंग?
जानिए ‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन किया इतना कलेक्शनसैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन 5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘एनिमल’ ने 13वें दिनों 757.73 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। क्योंकि ये एक अनुमानित आंकड़े हैं। इसमें आंकड़े घट और बढ़ भी सकते हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी बहुत ही मजबूती से खड़ी है। यह फिल्म न केवल देशभर में बल्कि दुनियाभर में भी धूम मचा रही है।