बॉलीवुड

Animal Box Office: रणबीर की ‘एनिमल’ का मंगलवार को ‘सालार’ के सामने बवंडर, 26वें दिन पैसों की हुई बंपर बारिश

Animal Box Office Collection Day 26 Prediction: बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में सालार और डंकी के कोहराम के बीच रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का दबदबा कायम है। आइए जानते हैं मंगलवार की कमाई।

Dec 26, 2023 / 10:50 pm

Krishna Pandey

‘एनिमल’ क्राइम थ्रिलर पिता और बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म है।

Animal Box Office Collection: संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी हैं।
इस फिल्म को 26 दिन बीत चुके हैं फिल्म की कमाई लगातार जारी है। सबसे खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस दो फिल्में सालार और डंकी का चारोंं तरफ बोलबाला है, फिर भी एनिमल की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार जारी है। फिल्म 26 दिनों बाद अपनी अगली रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई की ओर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने 25वें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, सोमवार को ‘डंकी’ के सामने रणबीर की फिल्म का डंका

जानें एनिमल ने 26वें दिन किया कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 26)
Sacnilk ने जो अर्ली ट्रेड के आंकड़े जारी किए हैं। उसके अनुसार एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 25 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 538.02 करोड़ की कमाई की। एनिमल का 26वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी है। एनिमल ने सभी भाषाओं में अपने छब्बीसवें दिन भारत में लगभग 0.82 करोड़ की कमाई की। यह अनुमानित आंकड़े हैं। शाम होते-होते ऊपर-नीचे हो सकते है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का कुल कलेक्शन 538.84 Cr करोड़ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Animal Box Office: रणबीर की ‘एनिमल’ का मंगलवार को ‘सालार’ के सामने बवंडर, 26वें दिन पैसों की हुई बंपर बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.