…तो ये बोले तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स (Tripti Dimri Parents On Bold Scenes)
तृप्ति डिमरी ने वोग इंडिया से बातचीत में कहा, मेरे माता-पिता ये सीन देखकर थोड़े से हैरान हो गए थे। उनको इस चीज को स्वीकार करने में थोड़ा सा वक्त लगा। इसके बाद उन्होंने कहा हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये सीन देखकर उन्हें नॉर्मल होने में थोड़ा टाइम लगा। उनके पहले रिएक्शन से ही मैं समझ गई थी जैसे मुझे ये सीन नहीं करना चाहिए था।
तृप्ति डिमरी ने वोग इंडिया से बातचीत में कहा, मेरे माता-पिता ये सीन देखकर थोड़े से हैरान हो गए थे। उनको इस चीज को स्वीकार करने में थोड़ा सा वक्त लगा। इसके बाद उन्होंने कहा हमने कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने ये कर दिखाया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ये सीन देखकर उन्हें नॉर्मल होने में थोड़ा टाइम लगा। उनके पहले रिएक्शन से ही मैं समझ गई थी जैसे मुझे ये सीन नहीं करना चाहिए था।
उन्होंने मुझसे कहा कि तुमको यह सब नहीं करना चाहिए था। माता-पिता के तौर पर हम साफ तौर पर इसको महसूस कर पा रहे हैं। मैं जानती थी कि मेरा रोल छोटा है पर ये मुझे दिलचस्प लगा और अगर हम यही सोचते रहेंगे की दुनिया क्या बोलेगी, तो हम कभी कुछ नहीं कर पाएंगे, फिर मैंने उनसे कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते मैंने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया।
यह भी पढ़ें
Mannara Chopra के शरीर को देख डरे फैंस, टॉर्चर के निशान आए सामने, फोटो वायरल
तृप्ति ने कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं (Tripti Dimri With Ranbir Kapoor Scenes)तृप्ति ने बताया, “इस फिल्म के लिए और सीन्स को करने के लिए माता-पिता को करने में काफी मुश्किल से समझाया। एक्ट्रेस ने पैरेंट्स से कहा- ‘यह मेरा काम है और जब तक मैं सहज और सुरक्षित हूं। मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है। मैं एक एक्ट्रेस हूं और जो किरदार मैं निभाती हूं, उसके लिए मुझे 100 प्रतिशत ईमानदार रहना होता है।”