मेरे लक्ष्य अभी तक नहीं बदले समय के साथ होते बदलाव पर अनिल कहते हैं कि काफी अजीब है, मेरे लक्ष्य अभी तक बिल्कुल भी नहीं बदले हैं। मैं एक सरल योजना के साथ वाला साधारण आदमी हूं और इसलिए मैं यही प्रयास करता रहूंगा।
अनिल का कॅरियर
उल्लेखनीय है कि अनिल ने 1979 में आई फिल्म ‘हमारे-तुम्हारे’ में एक छोटे से किरदार से एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘वो 7 दिन’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘मिस्टर इंडिया’ ( Mr India ) , ‘तेजाब’ ( Tezaab ) , ‘राम लखन’ ( Ram Lakhan ), ‘लम्हे’ ( lamhe ) , ‘बेटा’ ( beta ) , ‘ताल’ ( taal ) , ‘नायक : द रियल हीरो’ ( nayak: the real hero ) , और ‘पुकार’ ( pukar ) जैसे कुछ उम्दा फिल्मों से लोगों के दिलों में एक खास छाप छोड़ी। आज वह देश के सुपरहिट कलाकारों में से एक हैं।