बॉलीवुड

‘कपूर’ होना मेरे कॅरियर के लिए बहुत नुकसानदायक रहा, अनिल कपूर ने सालों बाद बताई सच्चाई

अनिल कपूर ( anil kapoor ) ने अपने सिनेमा के सफर को बेहद खूबसूरती से बयां किया।

Nov 24, 2019 / 02:46 pm

Riya Jain

‘कपूर’ होना मेरे कॅरियर के लिए बहुत नुकसानदायक रहा, अनिल कपूर ने सालों बाद बताई सच्चाई

मिस्टर इंडिया के नाम से मशहूर एक्टर अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) का कहना है कि वह खुशकिस्मत है जो उन्हें हमेशा बेहतरीन डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। मौका था गोवा के पणजी में चल रहे सिनेमा के सबसे बड़े समारोह 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का। इस दौरान स्टार ने अपने सिनेमा के सफर को बेहद खूबसूरती से बयां किया।

 

मैं हमेशा डायरेक्टर का एक्टर रहा हूं…

अनिल ने बताया कि मेरे लिए अपने सारे सपने पूरे करने के लिए एक जिंदगी कम है। फिल्ममेकिंग एक टीम वर्क है और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हमेशा डायरेक्टर का एक्टर रहा हूं। मैं दिल से मानता हूं कि डायरेक्टर ही फिल्म का कैप्टन होता है। मैंने 1977 में मैंने पहली बार कैमरा फेस किया था, लेकिन अभी मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं।’

 

'कपूर' होना मेरे कॅरियर के लिए बहुत नुकसानदायक रहा, अनिल कपूर ने सालों बाद बताई सच्चाई

मैं ‘कपूरियत’ नहीं करूंगा

अपनी इतनी लंबी और सफल फिल्मी पारी का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब मैंने अपना कॅरियर शुरू किया, तो अपना सरनेम कपूर मुझे सबसे बड़ा नुकसान लगा। मैंने तभी सोच लिया था कि मैं वही करूंगा, जो कोई कपूर नहीं कर रहा है। मैं ‘कपूरियत’ नहीं करूंगा। मुझे अलग मुकाम बनाना है। इसी कारण मैं सिर्फ श्याम बेनेगल, मृणाल सेन, एम एस सथ्यू, मणिरत्नम जैसे सीरियस फिल्ममेकर्स से मिलता था। उस समय लोगों को समझने की जरूरत थी कि मैं सीरियस एक्टर भी हूं। लोग जिसे टिपिकल फिल्में समझते हैं उन्हें कपूर इतने जबरदस्त तरीके से कर सकते हैं कि उनके जैसा काम करने वाला न पैदा हुआ था न होगा। वह उनके अंदर कुदरती है। मुझे लगा कि मेरे में वो बात नहीं है। इसलिए, मैंने सीरियस फिल्में करनी शुरू की। छोटे-छोटे रोल किए। साउथ की फिल्में कीं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कपूर’ होना मेरे कॅरियर के लिए बहुत नुकसानदायक रहा, अनिल कपूर ने सालों बाद बताई सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.