बॉलीवुड

Raj Kapoor: ‘शोमैन’ को अनिल ने कहा ‘स्पेशल’ अनुपम ने बताया ‘सॉफ्ट पावर’

अनिल कपूर ने राज कपूर के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “14 दिसंबर हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए खास दिन रहा है। राज अंकल की विरासत और उनके काम ने मुझे गहराई से प्रेरित किया।

मुंबईDec 15, 2024 / 10:49 am

Vikash Singh


Raj Kapoor: भारतीय सिनेमा के ‘ग्रेटेस्ट शोमैन’ राज कपूर की 100वीं जयंती पर फिल्म जगत के बड़े सितारों ने उन्हें दिल से याद किया। अनिल कपूर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, जीनत अमान, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, सायरा बानो समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। हर किसी ने अपने अंदाज में इस महान फिल्मकार को श्रद्धांजलि दी।

अनुपम खेर ने राज कपूर को बताया ‘भारत का सॉफ्ट पावर’


अनुपम खेर ने राज कपूर की जयंती के मौके पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “राज कपूर की फिल्मों की यादें मेरे बचपन से जुड़ी हुई हैं। उनकी सिनेमा और संगीत की ताकत ने मेरी सोच और कल्पना को समृद्ध किया। राज कपूर न केवल भारतीय सिनेमा के महानतम शोमैन थे, बल्कि विदेशों में भारत के सबसे प्रभावशाली ‘सॉफ्ट पावर’ भी थे। इस ऐतिहासिक जयंती समारोह में आमंत्रित करने के लिए रणबीर कपूर का धन्यवाद। जय हो!”

अनिल कपूर ने राज कपूर को कहा ‘स्पेशल’, साझा की यादें


अनिल कपूर ने राज कपूर के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “14 दिसंबर हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए खास दिन रहा है। राज अंकल की विरासत और उनके काम ने मुझे गहराई से प्रेरित किया। उनकी कलात्मकता और दृष्टि आज भी बेजोड़ हैं। उनकी 100वीं जयंती पर मैं उनकी शानदार फिल्मों, आरके स्टूडियो के पलों और देवनार निवास की यादों को नमन करता हूं। ‘ग्रेटेस्ट शोमैन’ राज कपूर का जादू हमेशा हमें हैरान करता रहेगा।”

कपूर परिवार ने मनाया भव्य आयोजन


राज कपूर की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में कपूर परिवार ने मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।

राज कपूर: सिनेमा का जादूगर और प्रेरणा का स्रोत


राज कपूर की कला और उनकी फिल्मों की विरासत आज भी भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित करती है। उनके योगदान ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी भारतीय सिनेमा की पहचान बनाई। उनकी 100वीं जयंती पर सिनेमा जगत ने उनके प्रति अपना सम्मान और प्यार व्यक्त कर यह साबित किया कि ‘शोमैन’ की यादें हमेशा दिलों में जीवित रहेंगी।

यह भी पढ़ें

राज कपूर की 100वीं जयंती पर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘उन्होंने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर पहुंचाया’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Raj Kapoor: ‘शोमैन’ को अनिल ने कहा ‘स्पेशल’ अनुपम ने बताया ‘सॉफ्ट पावर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.