आइवर ने शेयर की वीडियो
अलाना ने बेटे को जन्म दिया है। पति आइवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जैसे ही उन्होंने यह वीडियो डाला, अलाना ने कमेंट कर लिखा, “हमारा नन्हा एंजल यहां है।” अनन्या ने इस वीडियो को शेयर कर इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरा खूबसूरत बच्चा भांजा यहां है।”यह भी पढ़ें: ससुराल में आई Sonakshi Sinha को मां की याद, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात