हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से सारा और कार्तिक और उनके बीच लव ट्राएंगल पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मेरा कोई लव ट्राएंगल नहीं है। मेरी उम्र केवल 20 साल है। ऐसे में किसी पर क्रश होना बहुत नॉर्मल है। आगे अभिनेत्री ने कहा कि मैं अपनी फीलिंग्स खुलकर जाहिर करती हूं। मैं अपने क्रश के बारे में लोगों को बताती हूं।
वर्कफ्रंट की बात करे तो अनन्या फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ के रीमेक में नजर आने वाली है। इस फिल्म में भी लव ट्राएंगल दिखाया जाएगा। अनन्या के अलावा फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म इस साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी।