scriptबालटी स्टाइल बैग कैरी करने पर ट्रोल हुईं अनन्या, लोगों ने कहा- ‘रुको अभी दाल मक्खनी मिलेगी’ | Patrika News
बॉलीवुड

बालटी स्टाइल बैग कैरी करने पर ट्रोल हुईं अनन्या, लोगों ने कहा- ‘रुको अभी दाल मक्खनी मिलेगी’

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने फिल्मी सफर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। अदाकारा कभी अपने लव रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को चेकर चर्चा में हैं।

May 08, 2023 / 03:40 pm

Shweta Bajpai

a_1.jpg
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपने फिल्मी सफर से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं। अदाकारा कभी अपने लव रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपने अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर अदाकारा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को चेकर चर्चा में हैं।

d.jpg
2/8

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनन्या पांडे भले ही अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल न दिखा पाई हों, लेकिन इनका फैशन की दुनिया में खूब बोलबाला है। ये अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर इनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर हल्ला काट रही हैं। हालांकि इन तस्वीरों पर इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

c.jpg
3/8

कल देर रात एक मुंबई में मोस्ट साइलिश अवॉर्ड्स इवेंट हुआ था जिसमें बॉलीवुड के कई सारे सितारे शामिल हुए थे। इसमें जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, श्रिया सरन, अक्षय कुमार और रवीना जैसे सितारे शामिल हुए हैं। हालांकि सबकी नजर अनन्या पांडे के छोटू बैग पर टिक गईं और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

ee.jpg
4/8

अनन्या ने इस दौरान पिंक कोट और सैम स्टाकिन्स के साथ पिंक हिल्स पहनी थीं, जो काफी अट्रेक्टिव लग रही थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन बकेट स्टाइल बैग कैरी किया था।

f.jpg
5/8

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपने लुक और खूबसूरती से ज्यादा अपने पर्स की वजह से चर्चा में आ गई हैं। फोटोज में अनन्या पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने एक बकेट स्टाइल बैग के साथ कम्पलीट किया, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं।

g.jpg
6/8

अनन्या जैसे ही इवेंट में बकेट स्टाइल बैग के साथ एंट्री लेती हैं, वहां पर मौजूद पैपराजी उनसे पूछते हैं ,'मैम पर्स है या बाल्टी'। इतना बोले के बाद सभी हंसने लगते हैं।

h.jpg
7/8

बस फिर क्या था इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी। एक ट्रोलर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, 'पर्स या बाल्टी'। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'दाल तड़के की बाल्टी, जाते समय अंदर लेकर जाना।' एक ट्रोलर ने लिखा, 'इनके पर्स का साइज इनके स्ट्रगल के बराबर है।' एक यूजर ने कमेंट किया, 'हां बाल्टी है दाल मक्खनी मिलेगी ना अभी।'

b_1.jpg
8/8

अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दिखाई देंगी। आखिरी बार वह विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आई थीं। हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / बालटी स्टाइल बैग कैरी करने पर ट्रोल हुईं अनन्या, लोगों ने कहा- ‘रुको अभी दाल मक्खनी मिलेगी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.