बॉलीवुड

ब्रेकअप के बाद टूट गया अनन्या पांडे का दिल, Ex की याद में छिपाकर रखी है ये चीज, एक्ट्रेस को फंसने का सताया डर

Ananya Panday Secret Box: अनन्या पांडे ने अपने बारे में एक सीक्रेट रिवील किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पास एक बॉक्स है जो उनके लिए बेहद खास है।

मुंबईSep 03, 2024 / 03:46 pm

Kirti Soni

Ananya Panday

Ananya Panday Secret Box: अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने बारे में कई खुलासे किए हैं एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके पास एक खास बॉक्स है। अनन्या ने बताया है कि उन्होंने अपने एक्स की चीजों को छिपाकर रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अनन्या पांडे अपने ब्रेकअप से उबरी नहीं हैं। अनन्या पांडे को उनके एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय की याद अभी भी सताती है। आइए जानते हैं अनन्या पांडे ने अपने सीक्रेट बॉक्स के बारे में क्या बताया है।

अनन्या पांडे के पास है खास बॉक्स

अनन्या पांडे की सीरीज आ रही है कॉल मी बे। अनन्या इसका काफी प्रमोशन कर रही हैं और ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने एक्स की फोटो फ्लश की है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपनी एक्स से जुड़ी कुछ चीजें रखी हैं।
यह भी पढ़ें

इमरान हाशमी के साथ ‘अक्सर’ ‘जहर’ जैसी बोल्ड फिल्मों से इंडस्ट्री में मचाया बवाल, अचानक से कहां गायब हो गई ये एक्ट्रेस


अनन्या से पूछा गया कि क्या आपने कभी एक्स की फोटो फ्लश की है तो इस पर एक्ट्रेस हंसी और कहा, “नहीं मैंने ना फोटो जलाई, ना फ्लश किया। अगर मैं ऐसा करके खुद फंस जाती तो। वो ज्यादा बड़ी दिक्कत होगी।”

इसके बाद अनन्या से पूछा गया कि क्या उनके पास एक्स की कोई याद जुड़ी है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां मेरे पास एक एक्स बॉक्स है जिसमें कुछ चीजें और यादे हैं एक्स से जुड़ी। मुझे लगता है कॉर्टनी कार्दशियन ने भी ऐसा ही कुछ किया है। उनके पास भी एक्स बॉस है जिसमें उन्होंने एक्स से जुड़ी चीजें रखी हैं।”
Ananya Panday

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ब्रेकअप के बाद टूट गया अनन्या पांडे का दिल, Ex की याद में छिपाकर रखी है ये चीज, एक्ट्रेस को फंसने का सताया डर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.