अनन्या पांडे के पास है खास बॉक्स
अनन्या पांडे की सीरीज आ रही है कॉल मी बे। अनन्या इसका काफी प्रमोशन कर रही हैं और ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने एक्स की फोटो फ्लश की है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपनी एक्स से जुड़ी कुछ चीजें रखी हैं।इमरान हाशमी के साथ ‘अक्सर’ ‘जहर’ जैसी बोल्ड फिल्मों से इंडस्ट्री में मचाया बवाल, अचानक से कहां गायब हो गई ये एक्ट्रेस
अनन्या से पूछा गया कि क्या आपने कभी एक्स की फोटो फ्लश की है तो इस पर एक्ट्रेस हंसी और कहा, “नहीं मैंने ना फोटो जलाई, ना फ्लश किया। अगर मैं ऐसा करके खुद फंस जाती तो। वो ज्यादा बड़ी दिक्कत होगी।”
इसके बाद अनन्या से पूछा गया कि क्या उनके पास एक्स की कोई याद जुड़ी है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हां मेरे पास एक एक्स बॉक्स है जिसमें कुछ चीजें और यादे हैं एक्स से जुड़ी। मुझे लगता है कॉर्टनी कार्दशियन ने भी ऐसा ही कुछ किया है। उनके पास भी एक्स बॉस है जिसमें उन्होंने एक्स से जुड़ी चीजें रखी हैं।”