अनन्या और वॉल्कर की ऐसे हुई मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या ने सभी को वॉकर से शादी में मिलवाया। वह किसी से भी छिपा नहीं रही थीं। कई लोगों ने दोनों को साथ देखा। दोनों साथ में डांस भी करते दिखे थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अनन्या और वॉकर, अंबानी परिवार के एक प्री वेडिंग फंक्शन में मिली थीं। अनन्या और वॉल्कर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।विनेश फोगाट पर बनेगी ‘दंगल 2’? ऐतिहासिक जीत के बाद आमिर खान के फैंस ने किया याद
अनन्या के डेट की खबर हुई कंफर्म
अनन्या की एक फोटो भी वायरल हुई जिसमें उन्होंने ए डब्लू लिखा हुआ पेंडेंट पहना था। अनन्या के फैंस उनकी ये फोटो देखकर सोच में पड़ गए कि आखिर ए डब्लू क्या है। ए से तो अनन्या है लेकिन डब्लू से क्या।अब वॉल्कर के साथ अनन्या की डेट की खबरें आ रही है तो फैंस पेन्डेंट को वॉल्कर से जोड़ रहे हैं।