बॉलीवुड

VIDEO: देर रात आनंद ने वीडियो चैट में सोनम से की ऐसी डिमांड, शर्म से हो गईं लाल

हाल ही में सोनम और आनंद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आनंद अपनी ब्यूटीफुल वाइफ से प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं।

Oct 03, 2018 / 12:51 pm

Preeti Khushwaha

anand ahuja and sonam kapoors video goes viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। दोनों की शादी को लगभग 4 महीने चुके हैं। दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका काफी कम मिलता है। ऐसे में उनके पास एक दूसरे के करीब रहने का एक ही सहारा है और वो है वीडियो चैट। हाल ही में सोनम और आनंद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आनंद अपनी ब्यूटीफुल वाइफ से प्यार भरी बातें करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह सोनम से एक चीज की डिमांड करते हैं जिसे सुन सोनम मना कर देती हैं।

 

वीडियो चेट में आनंद ने रखी ये डिमांड:
इनदिनों सोनम और आनंद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो चैट में बात करते-करते अचनाक आनंद ने सोनम कपूर के सामने एक डिमांड रख दी। आनंद की इस डिमांड पर सोनम कपूर जरा शर्मां गईं और उन्होंने पहले तो ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन जब आनंद ने जिद की तो वह मान भी गईं। बता दें कि आनंद ने वीडियो चैट के दौरान सोनम से कहा कि वो उनके फोन के नए फीचर के जरिए अपने फेस बदलकर दिखाएं। इसके बाद सोनम ने वीडियो चैट के दौरान फिल्टर के जरिए कई फेस बदले।

 

anand ahuja and sonam kapoors video goes viral

ईशा अंबानी की इंगेजमेंट सेरेमनी में निक संग आई:
कुछ दिनों पहले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इंगेजमेंट सेरेमनी में सोनम कपूर और आनंद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक के साथ पूल किनारे मस्ती करते नजर आए थे। उस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

यह भी पढ़ें—

रणबीर के दुख में दिया आलिया ने साथ, मोबाइल के इस ऐप के जरिए कराए दादी के अंतिम दर्शन

फातिमा के हाथ लगी एक और बड़े बजट की फिल्म, इस टॉप एक्ट्रेस को किया रिप्लेस!

हर मैग्जीन के कवर पेज पर छाई हुईं अनुष्का शर्मा, दिखा कातिलाना अंदाज

शाहरुख ने किया पीएम मोदी को सपोर्ट, ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने कहा…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO: देर रात आनंद ने वीडियो चैट में सोनम से की ऐसी डिमांड, शर्म से हो गईं लाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.