वीडियो चेट में आनंद ने रखी ये डिमांड:
इनदिनों सोनम और आनंद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो चैट में बात करते-करते अचनाक आनंद ने सोनम कपूर के सामने एक डिमांड रख दी। आनंद की इस डिमांड पर सोनम कपूर जरा शर्मां गईं और उन्होंने पहले तो ऐसा करने से मना कर दिया था। लेकिन जब आनंद ने जिद की तो वह मान भी गईं। बता दें कि आनंद ने वीडियो चैट के दौरान सोनम से कहा कि वो उनके फोन के नए फीचर के जरिए अपने फेस बदलकर दिखाएं। इसके बाद सोनम ने वीडियो चैट के दौरान फिल्टर के जरिए कई फेस बदले।
ईशा अंबानी की इंगेजमेंट सेरेमनी में निक संग आई:
कुछ दिनों पहले बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इंगेजमेंट सेरेमनी में सोनम कपूर और आनंद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके मंगेतर निक के साथ पूल किनारे मस्ती करते नजर आए थे। उस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।