25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुन्ना बदनाम’ गाने को खराब करने की ये कोशिश की गई थी, सलमान खान ने साज़िश का किया खुलासा!

सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' 20 दिसंबर को होगी रिलीज 'मुन्ना बदनाम' अभी हाल ही में लांच किया गया है।

2 min read
Google source verification
salman_.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनों धमाकेदार फिल्मों के रिलिज होने का दौर काफी तेजी से चल रहा है उन्हीं में से एक फिल्म रिलिज होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ चुकी है। और यह फिेल्म किसी और की नही खुद बॉलीवुड के दंबग सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3 (Dabangg 3)' है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। और इसी सीरीज का मोस्ट अवेटेड गाना 'मुन्ना बदनाम' अभी हाल ही में लांच किया गया है। जिसके विवादित होने के बाद सलमान खान ने भी एक ऐसा राज खोला जिसे सुनते ही सब दंग रह गए। यहां सलमान ने बताया कि उनके इस गाने को लेकर कितनी बड़ी साजिश रची गई थी।

यह भी पढ़ेंः- प्रियंका चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, बताया शादी में अंबानी परिवार ने क्या दिया था गिफ्ट

'मुन्नी बदनाम' की पॉपुलर्टी इतनी ज्यादा थी की 'मुन्ना बदनाम' से लोगों की अपेक्षाएं उससे कहीं ज्यादा थीं। ऐसे में "मुन्ना बदनाम, "मुन्नी से कहीं कम नजर नहीं आता। सोशल मीडिया पर गाना रिलीज होते ही पूरी तरह से छा गया। 'मुन्ना बदनाम'के गाने के लॉन्च होने के दौरान जब सलमान से इस गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने असल में इस गाने को खराब करने की कोशिश की थी..लेकिन यह अच्छा बन गया... भगवान हमारे साथ है।
मुन्ना बदनाम में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री डांस मूव ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस मौके पर सई मांजरेकर, प्रभु देवा, वरीना हुसैन अरबाज खान, साजिद वाजिद मौजूद थे। कुल मिलाकर मुन्ना के बदनाम होने पर लोगों ने खूब मजे किए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान काफी अच्छे कूल मूड में नजर आए। सलमान खान आने वाली यह फिल्म 'दबंग 3' प्रभु देवा द्वारा निर्देशित है, यह 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।