भारत में नहीं बल्कि इस देश में दिवाली मनाएंगे Sanjay Dutt, बना रहे हैं खास प्लान
अमिताभ-धर्मेंद्र से ज्यादा थी अमजद की डिमांडऐतिहासिक फिल्म शोले में जितना अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद (Dharmendra) का रोल पॉपुलर हुआ उससे कहीं ज्यादा निगेटिव किरदारों में अमजद खान का किरदार यादगार बन गया। गब्बर के कई डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़ गए। अमजद की पॉपुलैरिटी का आलम ये हुआ कि विज्ञापन कंपनियां तेजी से उन्हें अप्रोच करने लगीं। Glucose-D बिस्किट का ऐड करने के लिए अमजद को उनके किरदार में ऐड करने को कहा गया। कंपनी को ऐड के लिए अमिताभ या धर्मेंद्र आसानी से मिल जाते लेकिन वो इसे अमजद खान से ही कराना चाहते थे।
ऐड कंपनी ने अमजद को ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में साइन किया और मात्र 50 हजार रुपए में विज्ञापन शूट किया गया। अमजद ने गब्बर के आउटफिट में इस ऐड को पूरा किया था। वो ऐसा करने वाले पहले अभिनेता थे जिन्होंने अपनी फिल्म का निगेटिव किरदार में ऐड शूट किया। अमजद को विलेन लुक में विज्ञापन देखकर लोग बेहद खुश हुए थे। ये ऐड काफी पॉपुलर भी हुआ था।
अमजद एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता जयंत भी एक अभिनेता थे जिनके साथ उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया। कई बेहतरीन रोल करने के बाद 27 जुलाई, 1992 को अमजद ने दुनिया को अलविदा कह दिया।