scriptAmul ने Irrfan Khan और Rishi Kapoor को दी श्रद्धांजलि, Ranbir और Alia को भी भाया ये खूबसूरत अंदाज | Amul Milk Product Brand Paid Tribute To Rishi Kapoor And Irrfan Khan | Patrika News
बॉलीवुड

Amul ने Irrfan Khan और Rishi Kapoor को दी श्रद्धांजलि, Ranbir और Alia को भी भाया ये खूबसूरत अंदाज

Amul ने इरफान खान ( Irrfan Khan ) और ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) को दी श्रद्धांजलि
विज्ञापन में अभिनेताओं के कई लोकप्रिय किरदारों की झलक देखने को मिली

May 03, 2020 / 02:39 pm

Shweta Dhobhal

Amul Gave Tribute To Irrfan Khan And Rishi Kapoor

Amul Gave Tribute To Irrfan Khan And Rishi Kapoor

नई दिल्ली। कुछ पलों में ही बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों को खो देना एक सपने जैसा लगता है। अभिनेता ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) और इरफान खान ( Irrfan Khan ) की अचानक से हुई मौत से सभी लोगों को तोड़ कर रखा दिया है। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारों में से एक थे। हिंदी फिल्म जगत में दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने कई तरह से उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऐसे में अब अमूल ( Amul ) कंपनी ने श्रद्धांजलि दी है।

https://twitter.com/hashtag/Amul?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, दुग्ध उत्पादन कंपनी अमूल ( Milk Product Compay Amul ) ने अपने हाल ही में ट्रेडमार्क विज्ञानपन के माध्यम से ऋषि कपूर के सबसे लोकप्रिय किरदारों का लाइव एनीमेशन के माध्यम से फिर से जीवित कर दिया है। इस विज्ञापन में ‘मेरा नाम जोकर’ ( Mera Naam Joker ), ‘सरगम’ ( Sargam ) और ‘अमर अकबर एंथनी’ ( Amar Akbar Anthony ) जैसे फेमस किरदार शामिल है। अमूल ने पंचलाइन में उनकी ही फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं ( Hum Kisi se Kam Nahin ) से मेल खाते हुए लिखा है आप किसी से कम नहीं। ये फिल्म 1977 की सबसे सुपरहिट फिल्म हुई थी।

 

https://twitter.com/hashtag/Amul?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए अमूल ने लिखा है-‘हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को श्रद्धांजिल।’ इस तस्वीर में आप देखेंगे कि इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम ( Angrezi Medium ), पान सिंह तोमर ( Paan Singh Tomar ) और लंच बॉक्स ( LunchBox ) से लोकप्रिय किरदारों की झलक देखने को मिल रही है। इस विज्ञापन को देख इरफान के प्रशंसक उन्हें काफी याद कर रहे हैं।

बता दें अमूल द्वारा प्रकाशित किए गए इन विज्ञापनों को देशवासियों की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है। एक्टर रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ने भी इस विज्ञापन को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amul ने Irrfan Khan और Rishi Kapoor को दी श्रद्धांजलि, Ranbir और Alia को भी भाया ये खूबसूरत अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो