https://www.patrika.com/entertainment-news/actress-amrita-rao-and-rj-anmol-are-now-married-2240443/
सूत्रों के मुताबिक अमृता राव प्रेग्नेंट हैं और वह अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत लम्हों को बहुत एंजॉय कर रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी मां बनने की खबर अभी कम ही लोगों को पता है। तस्वीरों में अमृता अपने पति आरजे अनमोल संग दिखाई दे रही हैं। दोनों ने ही वाइट रंग की आउटफीट में नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें अमृता लॉकडाउन में नहीं बल्कि पहले से ही गर्भवती है। उनके पति और वह अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादातर सीक्रेट ही रखते हैं। अमृता ने अनमोल संग 2016 में शादी कर ली थी। दोनों ही 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
https://www.patrika.com/entertainment-news/amrita-rao-all-set-for-tv-debut-to-host-a-jewellery-show-1363913/
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता राव ने 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म इश्क-विश्क और विवाह से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई। बड़े पर्दे पर अभिनेता शाहिद कपूर संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाने लगा। अमृता ने शादी के बाद काफी लंबे तक बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी,लेकिन हाल ही में वह फिल्म बाल ठाकरे में दिखाई दी थीं। जिसमें उन्होंने उनकी पत्नी मीना ठाकरे का रोल प्ले किया था। फिल्म में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी कि साथ नज़र आई थीं।