बॉलीवुड

अमृता के बर्थडे केक VIDEO पर भड़का लोगों का गुस्सा, कहा कुछ तो शर्म करो!

मस्ती करते हुए अमृता के दोस्तों ने कुछ अजीबोगरीब शेप का केक बर्थडे गर्ल की पार्टी में मंगवा लिया। इस पार्टी की जब एक वीडियो इंटरनेट पर आई तो बवाल ही म

Feb 01, 2018 / 01:49 pm

Amit Singh

amrita arora birthday cake video followers angry reply

बॉलीवुड और विवाद दोनों के बीच एक बहुत ही गहरा रिश्ता बन गया है। आए दिन कोई ना कोई नया सेलीब्रेटी मीडिया में सुर्खियों में आता ही रहता है। कभी किसी फिल्म के कारण, कभी किसी ड्रेस के कारण, कभी किसी कमेन्ट के कारण तो कभी किसी और कारण से । ऐसा ही कुछ हुआ है 40 साल की एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ। दरअसल हाल ही में अमृता ने अपना 40वां बर्थडे गोवा में सेलीब्रेटी किया है। इस मौके पर उनके कुछ खास दोस्त जैसे मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर , करीना कपूर मौजूद थी। सबने खूब धमाल भी मचाया। पार्टी की तस्वीरों समेत वीडियो भी खूब वायरल हुए। इसी में एक वीडियो था अमृता के बर्थडे केक का जिसके शेप को लेकर इन दिनों इंटरनेट पर कोहराम मच गया है।

 

आपको बता दें कि मस्ती करते हुए अमृता के दोस्तों ने कुछ अजीबोगरीब शेप का केक बर्थडे गर्ल की पार्टी में मंगवा लिया। इस पार्टी की जब एक वीडियो इंटरनेट पर आई तो बवाल ही मच गया। लोगो ने इस वीडियो को देखते हुए अमृता को शर्म करने की हिदायत दे डाली। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि आखिर अमृता ये किस तरह का मैसेज अपने फॉलोअर्स को दे रही हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने अमृता का बचाव भी किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘ये अमृता की पर्सनल पार्टी है वो चाहे जो करें दूसरे इस पर कमेन्ट करने वाले कौन होते हैं।’ जिसपर कुछ लोगो ने ये कह दिया कि – ‘आखिर इतना ही प्राइवेट पार्टी थी तो सबकुछ अकेले ही करना चाहिए था उसे सोशल मीडिया पर शेयर करनी की क्या जरुरत थी।

amrita arora birthday cake video followers angry reply

खैर जो भी हो लेकिन कुछ हद तक तो इस वीडियो के कारण अमृता के बर्थडे का सेलिब्रेशन रंग कुछ फीका सा पड़ गया है। इसके साथ ही पब्लिकली भी उनकी ईमेज को थोड़ी हानि भी हुई है। देखते है ये मामला इंटरनेट पर कब तक बवाल मचाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमृता के बर्थडे केक VIDEO पर भड़का लोगों का गुस्सा, कहा कुछ तो शर्म करो!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.