आपको बता दें कि मस्ती करते हुए अमृता के दोस्तों ने कुछ अजीबोगरीब शेप का केक बर्थडे गर्ल की पार्टी में मंगवा लिया। इस पार्टी की जब एक वीडियो इंटरनेट पर आई तो बवाल ही मच गया। लोगो ने इस वीडियो को देखते हुए अमृता को शर्म करने की हिदायत दे डाली। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि आखिर अमृता ये किस तरह का मैसेज अपने फॉलोअर्स को दे रही हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ने अमृता का बचाव भी किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘ये अमृता की पर्सनल पार्टी है वो चाहे जो करें दूसरे इस पर कमेन्ट करने वाले कौन होते हैं।’ जिसपर कुछ लोगो ने ये कह दिया कि – ‘आखिर इतना ही प्राइवेट पार्टी थी तो सबकुछ अकेले ही करना चाहिए था उसे सोशल मीडिया पर शेयर करनी की क्या जरुरत थी।
खैर जो भी हो लेकिन कुछ हद तक तो इस वीडियो के कारण अमृता के बर्थडे का सेलिब्रेशन रंग कुछ फीका सा पड़ गया है। इसके साथ ही पब्लिकली भी उनकी ईमेज को थोड़ी हानि भी हुई है। देखते है ये मामला इंटरनेट पर कब तक बवाल मचाता है।