बिगबी (Amitabh wrote emotional message) ने अपने ट्वीट में कहा कि- ‘चाहे खुशी का मौका हो या तकलीफ में रहूं, आप हमारे करीबी और अज़ीज, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन, आपने हमेशा हम सब को बेशुमार प्यार और स्नेह दिया है। आपने हमारी खातिर प्रार्थना की। मैं और मेरा पूरा परिवार आप सभी जो प्यार देते आये है उसके लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहेंगे। इन हालातों में अस्पताल के प्रोटोकॉल बहुत कड़े हैं।’
अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वे(Amitabh Bachchan tweets) अपने फैन्स से लगातार संपर्क में रहते है पहले भी उन्होंने अपने चाहने वालों का आभार जताते हुए लिखा था, ‘मुझे एसएमएस, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग व दूसरे सभी सोशल मीडिया के माध्यमों से आपका स्नेह, प्यार, और आशीर्वाद, हमारे लिए की गई प्रार्थनाएं मिलती हैं। आपके इस स्नेह के लिए मेरे दिल मे आप सभी के लिए अपार कृतज्ञता है। लेकिन अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है, मैं और अधिक नहीं कह सकता ..हृदय से प्यार।’
बतादें कि 11 जुलाई को बिगबी(Amitabh Bachchan COVID-19 positive) के कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। अमिताभ (bachchan family covid 19 positive)ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। अमिताभ में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार और पूरे स्टाफ का टेस्ट हुआ। कोरोना टेस्ट में जया को छोड़कर सभी कोरोना पॉजिटव पाए गए है।