scriptAmitabh ने बेटे Abhishek Bachchan की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक संदेश, बोले- अस्पताल के प्रोटोकॉल काफी कड़े | Amitabh wrote emotional message by sharing picture of Abhishek Bachcha | Patrika News
बॉलीवुड

Amitabh ने बेटे Abhishek Bachchan की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक संदेश, बोले- अस्पताल के प्रोटोकॉल काफी कड़े

जया बच्चन को छोड़कर इस वक्त पूरा बच्चन(bachchan family covid 19 positive) परिवार कोरोना संक्रमित है।
शुक्रवार रात ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya and Aaradhya have also tested COVID-19 positive ) और आराध्या बच्चन को भी इसी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया

Jul 18, 2020 / 12:19 pm

Pratibha Tripathi

Amitabh wrote emotional message

Amitabh wrote emotional message

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan and Abhishek tested positive for coronavirus) अपने बेटे अभिषेक के साथ शनिवार को कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) आने के बाद से अस्पताल में भर्ती है। और अस्पताल में रहकर वो फैंस के साथ उसी तरह से जुड़े हुए है जितना की बीमारी के पहले थे। अभी हाल ही में बिगबी(Amitabh Bachchan share post) ने अस्पताल से अपनी और बेटे अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की है, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बेशुमार प्यार देने वाले और उनकी सेहत के लिए दुआ करने वाले सभी फैंस को धन्यवाद कहा है। अमिताभ (Amitabh Bachchan tweets) ने ट्वीटर पर सभी का आभार जताते हुए लिखा है कि फैंस हमेशा सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं सभी के दिल से शुक्रिया।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1284097615609524225?ref_src=twsrc%5Etfw

बिगबी (Amitabh wrote emotional message) ने अपने ट्वीट में कहा कि- ‘चाहे खुशी का मौका हो या तकलीफ में रहूं, आप हमारे करीबी और अज़ीज, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन, आपने हमेशा हम सब को बेशुमार प्यार और स्नेह दिया है। आपने हमारी खातिर प्रार्थना की। मैं और मेरा पूरा परिवार आप सभी जो प्यार देते आये है उसके लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहेंगे। इन हालातों में अस्पताल के प्रोटोकॉल बहुत कड़े हैं।’

https://twitter.com/SrBachchan/status/1283816913273909248?ref_src=twsrc%5Etfw

अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वे(Amitabh Bachchan tweets) अपने फैन्स से लगातार संपर्क में रहते है पहले भी उन्होंने अपने चाहने वालों का आभार जताते हुए लिखा था, ‘मुझे एसएमएस, व्हाट्सएप, इंस्टा, ब्लॉग व दूसरे सभी सोशल मीडिया के माध्यमों से आपका स्नेह, प्यार, और आशीर्वाद, हमारे लिए की गई प्रार्थनाएं मिलती हैं। आपके इस स्नेह के लिए मेरे दिल मे आप सभी के लिए अपार कृतज्ञता है। लेकिन अस्पताल का प्रोटोकॉल प्रतिबंधात्मक है, मैं और अधिक नहीं कह सकता ..हृदय से प्यार।’

https://twitter.com/SrBachchan/status/1282691398404173824?ref_src=twsrc%5Etfw

बतादें कि 11 जुलाई को बिगबी(Amitabh Bachchan COVID-19 positive) के कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। अमिताभ (bachchan family covid 19 positive)ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। अमिताभ में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनके पूरे परिवार और पूरे स्टाफ का टेस्ट हुआ। कोरोना टेस्ट में जया को छोड़कर सभी कोरोना पॉजिटव पाए गए है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh ने बेटे Abhishek Bachchan की तस्वीर शेयर कर लिखा भावुक संदेश, बोले- अस्पताल के प्रोटोकॉल काफी कड़े

ट्रेंडिंग वीडियो