आपको बता दें कि बिग बी ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कर बचाव की सलाह दी है। इसी के तहत उन्होंने एक नए अभियान “कानों पर जिम्मेदारी” की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से उन्होंने आर्टिस्टिक वीडियो शेयर करते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया है।
इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने विचार और जज्बात शेयर करते हुए इंसान की विशेषता बताने वाला एक पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ लिखा है। बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते हैं, मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते हैं, सामान्य बुद्धि के लोग लोगों की चर्चा करते हैं। इससे पहले उन्होंने अपना एक लेटर शेयर किया और बताया कि वे फिर से हैंडराइटिंग पर आ गए हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा वापस हैंडराइटिंग पर आ गया हूं। यह दिमाग के लिए बहुत अच्छा होता है।