इस कविता में बिग बी ने लिखा है-‘हाथ जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुने आदेश प्रधान का सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी- अमिताभ बच्चन।‘ इस कविता संग अमिताभ ने कुछ तस्वीर पोस्ट की जो आज के भारत की हैं। भारत जो कि कोरोनावायरस की जंजीरों में जकड़ा हुआ है। इन जंजीरों में फंसे कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। जंजीरों में लगे ताले से तो हम समझ ही सकते हैं कि कैसे लॉकडाउन के चलते सभी घरों में कैद हो गए हैं। अमिताभ भी भारत माता के समक्ष अपने सिर को झुकाए खड़े हैं। भारत की ऐसी हालत देख सभी की आंखे नम हैं।
बता दें कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते समय-समय पर सोशल मीडिया पर वो जनता को जागरूक करने के लिए कोई ना कोई संदेश पोस्ट करते ही रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सरकार को खाली पड़ी ट्रेनों को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। उनका ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।