अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘खून पसीना’ की शूटिंग के दौरान ली गई है। इस 45 साल पुरानी तस्वीर में अमिताभ एक टाइगर को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और टाइगर के बीच फाइट वाला सीन इतना जबरदस्त था कि दर्शकों ने सांस रोक कर सिनेमाघर में देखा था। दरअसल फिल्म की कहानी के अनुसार रेखा, अमिताभ के सामने शर्त रखती हैं कि उनके सामने शेर को पिंजरे से बाहर निकालो और फिर पिंजरे में बंद करो। इस शर्त को अमिताभ मानते है और टाइगर से भिड़ जाते हैं।
बिग बी ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि चांदीवाली स्टूडियो में फिल्म खून पसीना की शूटिंग हो रही थी। वह एक जिंदा टाइगर से लड़ने वाले सिन को फिल्मा रहे थे। और साथ हीं एर खुशखबरी का इंतजार भी कर रहे थे। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “फिल्म ‘खून पसीना’ के लिए एक जिंदा टाइगर के साथ लड़ना…45 साल पूरे हुए!!…. चांदीवली स्टूडियोज मुम्बई में…… और अभिषेक के जन्म की खबर का इंतजार।” इससे साफ पता चलता है कि बिग बी अभिषेक बच्चन के जन्म की बात कर रहे हैं, यानी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो अभिषेक के इस दुनिया में आने का वेट कर रहे थे।
बिग बी की इस फिल्म ‘खून पासीना’ ने 45 साल पूरे कम्पलीट कर लिए हैं, यह उन्की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की इतनी लोकप्रियता थी कि इसे तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनाया गया था। तेलुगु भाषा में इस फिल्म का नाम ‘टाइगर’ रखा गया था, जिसमें एनटी रामा राव मुख्य भूमिका में थे। इसी तरह, दक्षिण भारत में यह फिल्म ‘शिवा’ नाम से रिलीज हुई थी और इसमें सुपरस्टार रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़े – प्रियंका चोपड़ा से पहले, भारत का सबसे पहला सितारा जो बना था सरोगेसी के जरिए पिता
यह भी पढ़े – प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बने माता-पिता, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी खुशखबरी