बॉलीवुड

Amitabh Bachchan रतन टाटा को याद कर हुए भावुक, बोले- एक युग का अंत…

Amitabh Bachchan Tweet Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने लगभग 12 घंटे बाद पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा वह काफी बिजी थे।

मुंबईOct 10, 2024 / 01:37 pm

Priyanka Dagar

Amitabh Bachchan Tweet for Ratan Tata

Amitabh Bachchan Tweet Ratan Tata: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आखिरकार रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। कल रात से ही जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री रतन टाटा के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर कर रही थी वहीं, अमिताभ बच्चन के पोस्ट का हर कोई इंतजार कर रहा था। ऐसे में अब रतन टाटा के लिए अमिताभ बच्चन ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने जो लिखा उसे पढ़कर फैंस भावुक हो गए। रतन टाटा और अमिताभ बच्चन का बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है। जब पहली बार रतन टाटा ने बॉलीवुड में फिल्म प्रोड्यूस की थी उसमें अमिताभ बच्चन ही लीड रोल में थे। खैर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बावजूद अमिताभ बच्चन और रतन टाटा का रिश्ता कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत हो गया।

अमिताभ बच्चन ने किया भावुक पोस्ट (Amitabh Bachchan Tweet Ratan Tata)

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह रात को ही बाकी सितारों की तरह पोस्ट शेयर करेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। खैर, अमिताभ बच्चन ने काफी समय बाद अपने एक्स पर पोस्ट शेयर कर काफी इमोशनल मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा, “अभी रतन टाटा के निधन के बारे में पता चला… मैं बहुत देर तक काम करता रहा। एक युग समाप्त हो गया है। एक अत्यंत सम्मानित, विनम्र लेकिन भविष्य दृष्टि लीडर, जिनकी दृष्टि और संकल्प अद्वितीय थे।” अब अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर आए खूब कमेंट

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “अमिताभ सर हम आपके पोस्ट का ही इंतजार कर रहे थे। रतन सर को आपकी भी श्रद्धांजलि मिले।” दूसरे ने लिखा, “यह सम्मान, यह कद न पहले कोई कमा सका है और न ही भविष्य में कोई कमा पाएगा। समर्पण, सेवा, और उत्कृष्टता की एक अमिट मिसाल।” तीसरे ने लिखा, “रतन टाटा जी! अच्छे लोगों का जाना खलता है। आपका जाना खल रहा है।” चौथे ने लिखा, “अपनी विनम्रता का इत्र जीवन में घोल गए, फिर क्यूँ तुम टाटा, बाय बाय बोल गए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मां भारती आज शोक में हैं, आज उनका रत्न पुत्र वैकुण्ठ को चला गया है।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan रतन टाटा को याद कर हुए भावुक, बोले- एक युग का अंत…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.