कार्यक्रम के मेजबान ने जब अमिताभ से युवाओं पर उनके प्रभाव के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "फिर वही सवाल। मैं वापस चला जाऊंगा।" बिग बी का इस तरह का जवाब देना समझ से परे था। सवाल यह उठता है कि आखिर वो युवाओं पर अपने प्रभाव के बारे में जवाब देना पसंद क्यों नहीं है। सवाल यह भी उठता है कि वो जिस कार्यक्रम में शामिल हुए, उसमें ज्यादातर युवा ही थे, ऐसे में सवाल युवा वाले नही पूछे जाते, तो फिर किस तरह सवाल पूछे जाते।