साल 1984 में शराबी फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के संवाद इतने लोकप्रिय हुए थे कि दर्शकों की जुबान पर चढ़ आये थे। वहीं, फिल्म का एक डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था- ‘शराब की बोतल पर अगर मैं लेबल की तरह चिपक गया हूं…तो इस लेबल को चिपकाने वाले आप हैं…’। लेकिन बताया जाता है कि इस फिल्म के एक सीन को शूट करने में अमिताभ बच्चन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। सीन के लिए उन्हें 45 रिटेक देने पड़े थे। दो घंटे के शूट के बाद सीन फाइनल हुआ था।
यह भी पढ़ें
इस फोटो में बैठा बच्चा आज है इंडस्ट्री का इतना बड़ा स्टार, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
दरअसल, फिल्म में एक सीन है जब प्राण अपने बेटे अमिताभ बच्चन को पार्टी में किसी मेहमान से मिलवाते हैं। वो गेस्ट अमिताभ को गले लगा देते हैं। सीन की शूटिंग में अमिताभ और दारूवाले की आवाज मैच नहीं हो पा रही थी। जिसके कारण बार- बार रिटेक लेना पड़ रहा था। फिल्म के इस सीन में दोनों की आवाज को मैच करवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और अमिताभ को 45 रिटेक देने पड़े। यह भी पढ़ें