बॉलीवुड

Amitabh Bachchan की फिल्म का बढ़ गया था बजट, प्रोड्यूसर ने दोस्त से मांगा उधार तो मिली फटकार, हुई थी ब्लॉकबस्टर

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की कई फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इनकी एक फिल्म ऐसी भी है जिसका बजट ओवर हो गया तो प्रोड्यूसर ने दोस्त से मांगे पैसे, मगर बदले में उन्हें मिली थी फटकार।

Apr 04, 2024 / 01:38 pm

Jaiprakash Gupta

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की कई फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। एक ज़माना था की कहा जाता था कि जिस मूवी से अमिताभ का नाम जुड़ जाए वो हिट होना पक्की है। इसलिए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इन्हें साइन करने को एक पांव पर खड़े रहते थे।
अमिताभ बच्चन की एक मूवी ऐसी भी है जिसका बजट ओवर हो गया था। इसमें कई बड़े-बड़े स्टार्स थे। प्रोड्यूसर को मूवी कंप्लीट करनी थी, तो दोस्त से पैसे मांगे मगर बदले में उन्हें मिली थी फटकार। इस फिल्म से जुड़े एक शख्स ने ये किस्सा लोगों के साथ शेयर किया है।

ये फिल्म ब्लॉकबस्टर मूवी थी, इसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ गई थी, लेकिन फिल्म के बनने में बड़ी अड़चने आई। फिल्म के सेट से लेकर शूटिंग तक में करोड़ों रुपये फूंक दिए गए। डिस्ट्रीब्यूशन के लिए प्रोड्यूसर के पास पैसे ही नहीं बचे।
यह भी पढ़ें

Mirzapur 3: इंतजार हुआ खत्म, इस महीने रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’, प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, चौथा सीजन भी आएगा!

तब फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपने दोस्त का दरवाजा खटखटाया, दोस्त ने हाथ खड़े कर दिए और मुंह पर ही मना कर दिया। बाद में औने-पौने दाम पर इसे एक डिस्ट्रीब्यूटर मिला था। फिल्म पर्दे पर आते ही हिट हो गई थी।

यह भी पढ़ें

Video: शूरा खान से शादी के बाद ऐसी हो गई है अरबाज खान की हालत, खाना पड़ रहा है जूठा

nikhil_advani.jpg
अमिताभ बच्चन की इस मूवी का नाम है ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham)। इसे यश जौहर (Yash Johar) ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे करण जौहर (Karan Johar)ने डायरेक्ट किया था और ये उनकी दूसरी ही फिल्म थी।
यह भी पढ़ें

Tamannaah Bhatia के बॉयफ्रेंड पर है इस एक्ट्रेस की नजर, हो जाएगा ब्रेकअप!, कर दिया Kiss, 27 सेकंड का वीडियो

karan-johar-_film.jpg
फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर और जया बच्चन जैसे स्टार्स थे। इस फिल्म से जुड़े थे निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani), वो इसके असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उन्होंने ही ये किस्सा हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनाया था। साथ ही बताया था कि पैसों की तंगी और बहुत सारा प्रेशर होने के बावजूद यश जी ने किसी को परेशान तक नहीं होने दिया था। सारी मुसीबतें और परेशानियों का उन्होंने खुद ही सामना किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan की फिल्म का बढ़ गया था बजट, प्रोड्यूसर ने दोस्त से मांगा उधार तो मिली फटकार, हुई थी ब्लॉकबस्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.