अमिताभ बच्चन ने सुनाया पिताजी से जुड़ा किस्सा
अमिताभ बच्चन ने KBC के एपिसोड में पहली बार बताया कि उनके पिताजी की पहली पत्नी का जब निधन हो गया था, तो पिताजी बहुत गंभीर स्थिति में चले गए थे। बिग बी ने कहा, “मेरे पिताजी की पहली पत्नी के गुजरने के बाद वह एकदम उदास हो गए थे। उस दौरान उन्होंने जितनी भी कविताएं लिखीं सब दुख से भरी थीं। इस घटना के कुछ सालों बाद पिताजी ने कवि सम्मेलन में जाना शुरू किया ताकि कुछ पैसे वगैरह कमा सके।” यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या संग अनबन के बीच जया बच्चन ने इस एक्ट्रेस को गले लगाकर किया Kiss, लोग बोले- बहू को भी…
बरेली में हुई थी बिग बी के माता-पिता की पहली मुलाकात
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, “मेरे पिता जी के बरेली में एक दोस्त थे, उन्होंने पिताजी को अपने पास बुलाया। जब पिताजी उनसे मिलने गए तो सब साथ बैठकर डिनर कर रहे थे तब उन्होंने पिताजी से एक कविता सुनाने के लिए कहा। लेकिन पिताजी कविता सुनाना शुरू करते उससे पहले उनके दोस्त ने अपनी पत्नी से मां (तेजी बच्चन) को अंदर से बुलाने के लिए कहा। वह पिताजी और माताजी की पहली मुलाकात थी। इसके बाद पिताजी ने क्या करूं संवेदना लेकर तुम्हारी कविता पढ़कर सबको सुनाई, जिसे सुनकर मेरी मां रो पड़ी थीं।” यह भी पढ़ें