KBC 16 में कही ये बात
दरअसल, अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC 16 को होस्ट कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट कृति के साथ अपने परिवार के बारे में बाते कीं। साथ ही बताया कि वो सिखों के बारे में क्या सोचते हैं। यह भी पढ़ें
Video: ऐश्वर्या राय के साथ अमिताभ-अभिषेक ने किया था डांस, रेखा और श्वेता बच्चन का रिएक्शन होने लगा वायरल
अमिताभ बच्चन हैं आधे सरदार
अमिताभ ने अपनी माता पिता की शादी के बारे में बात करते हुए कहा- “मुझे इसे अंतरजातीय कहना थोड़ा अजीब लगता है। मेरे पिता उत्तर प्रदेश से थे और मेरी मां सिख परिवार से थीं। मेरा मानना है कि मैं आधा सरदार हूं।” उन्होंने आगे कहा- “जब मैं पैदा हुआ था, तो मेरी मामी कहती थीं, ‘कितना सोना पुत्तर है, साड्डा अमिताभ सिंह’ (कितना सुंदर बेटा है, हमारा अमिताभ सिंह)।”
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय ने हेटर्स की बोलती की बंद, एक ही झटके में तलाक की खबरों पर लगा दिया फुल स्टॉप
अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वो आधे सरदार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन सिख परिवार से थीं और उनकी मौसी उन्हें प्यार से “अमिताभ सिंह” कहकर बुलाती थीं। ये उपनाम उनकी विरासत की गहरी जड़ों को दर्शाता है। यह भी पढ़ें