नई दिल्ली। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ईव की शूटिंग दिल्ली में शुरू हो गई है। शूजित सरकार निर्मित फिल्म के सेट से अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी। अमिताभ ने रविवार रात ट्वीट किया, अब दिल्ली में हूं। कल (सोमवार) से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग के लिए दाढ़ी बढ़ाई है। पीकू के अभिनेता ने यह भी कहा कि वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं और इसलिए उन्हें घबराहट तथा चिंता महसूस हो रही है। अमिताभ ने एक फोटो साझा की है, जिसमें वह सफेद शर्ट और ग्रे स्वेटर में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उन्हें फ्रैंच दाढ़ी की बजाय पूरी दाढ़ी में देखा जा रहा है। बिग-बी ने फिल्म में अपने लुक के बारे में बताया, यह दिल्ली में मेरा नया लुक है, लेकिन यह फिल्म में मेरे किरदार का लुक होगा। ऐसा लुक काफी साल से अपनाया नहीं था। अमिताभ अभिनीत फिल्म ईव राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बांग्ला निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी की पहली हिंदी फिल्म है। T 2166 – And in Delhi now, with grown beard for role of new project that starts tomorrow .. pic.twitter.com/6yWCgEVgeI— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 6 March 2016