अपने ब्लॉग पोस्ट में, अमिताभ बच्चन ने लिखा, “फिर से देर हो गई… लेकिन कल रात काम से देर हो गई… जैसे-जैसे कल्कि की शूटिंग पूरी हो रही है… और जैसा कि सूचित किया गया है कि यह रिलीज की 9 मई है… इसलिए सब कुछ सही और व्यवस्थित करने का आखिरी प्रयास है।”
यह भी पढ़ें
Dharmendra के पोते ने दादा को डेडीकेट किया पहला अवॉर्ड, पिता Sunny Deol के छलके आंसू
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
अब तक अमिताभ के किरदार की कुछ ही झलकियां सामने आई हैं। लुक पर गौर करें तो बिग बी लंबे समय तक जीवित रहने वाले कैरेक्टर का रोल निभा रहे हैं। उनका किरदार ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज के ‘गैंडालफ’ की याद दिलाता है। कल्कि 2898 एडी ने प्रभास के फैंस के बीच भी काफी एक्ससाइटमेंट ला दिया है।