बॉलीवुड

अमिताभ ने बताया अंदर का राज!! कहा पिछले दिनों चड्डी बनियान तक बेच चुका हूं…

अब अमिताभ एक बार फिर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अब एक्टर अमिताभ बच्चन फेसबुक पर एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं।

Feb 03, 2018 / 09:41 am

Riya Jain

amitabh bachchan

आजकल बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं। पिछले बुधवार को अमिताभ ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अमिताभ ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि उसने उनके फॉलोअर्स घटा दिए हैं। इसी के चलते उन्होंने ट्वीट लिखा की, ‘ट्विटर, आपने मेरे फॉलोअर्स घटाए हैं? यह मजाक लग रहा है। अब समय हो गया है विदा लेने का। अभी तक के सफर के लिए धन्यवाद।’ इसके अलावा अमिताभ ने शायद अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का जिक्र करते हुए ट्वीट में आगे लिखा है, ‘इस समुद्र में और भी कई सारी मछलियां हैं और कहीं ज्यादा रोचक हैं।’


और अब अमिताभ एक बार फिर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। अब एक्टर अमिताभ बच्चन फेसबुक पर एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि एक गारमेंट्स कपंनी के एड था। वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, इलाहाबाद की यादें।

इसके बाद उन्होंने लिखा कि, ”इलाहाबाद की यादें, मेरी जन्मभूमि और वहां की अवधी भाषा। हाहाहाहा मजा आया एड शूट में। मैंने कर दिखाया।”


अब तक अमिताभ बच्चन की इस वीडियो को 77 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अमिताभ बच्चन एड में एक धोबी का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।


इसके अलावा अगर अमिताभ के करियर की बात करें तो बता दें इन दिनों अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के शूट्स में व्यस्त हैं और इसके तुरंत बाद वे ‘102 नॉट आउट’ में 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें ऋषि कपूर , अमिताभ के 75 साल के बेटे का किरदार निभाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में ऋषि और बिग बी साथ-साथ गाना गाते हुए भी नजर आ सकते हैं।वैसे काफी सालों बाद एक बार फिर अमित जी और ऋषि कपूर साथ नजर आने वाले हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ ने बताया अंदर का राज!! कहा पिछले दिनों चड्डी बनियान तक बेच चुका हूं…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.