scriptपिता संग अमिताभ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, महानायक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा | Amitabh bachchan share throw back video of his Father | Patrika News
बॉलीवुड

पिता संग अमिताभ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, महानायक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ऐसे पल…हमेशा प्यारे होते हैं और जीए जाते हैं।’

Jan 12, 2020 / 05:45 pm

Mahendra Yadav

Amitabh with father

Amitabh with father

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस थ्रोबैक वीडियो में वे पिता हरिवंश राय बच्चन, मां तेजी बच्चन, पत्नी जया बच्चन के अलावा एक और शख्स के साथ बैठकर खुशनुमा वक्त बिताते नजर आ रहे हैं।

 

https://twitter.com/SrBachchan?ref_src=twsrc%5Etfw
वीडियो ट्वीट कर उन्होंने पुराने दिनों को याद किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ऐसे पल…हमेशा प्यारे होते हैं और जीए जाते हैं।’ इस छोटे से वीडियो में अमिताभ और पूरा परिवार मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है।

 

पिता संग अमिताभ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, महानायक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा

इस पर अमिताभ पिता से सवाल करते हैं- आप जब 60 वर्ष के हुए थे तो हमने उत्सव मनाया था, उस वक्त एक बात कही जाती थी, ‘जब साठा तब पाठा’, अब 80 वर्ष के होने पर क्या कहा जाता है। इतने में पीछे से जवाब आता है- ‘लप्सी’। लप्सी शब्द को सुनते हुए सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस पर तेजी बच्चन ने लप्सी का अर्थ समझाते हुए बताया कि यह एक मीठा खाद्य पदार्थ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता संग अमिताभ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, महानायक का ऐसा अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा

ट्रेंडिंग वीडियो