वीडियो ट्वीट कर उन्होंने पुराने दिनों को याद किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ऐसे पल…हमेशा प्यारे होते हैं और जीए जाते हैं।’ इस छोटे से वीडियो में अमिताभ और पूरा परिवार मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह वीडियो हरिवंश राय बच्चन के 80वें जन्मदिन का है।
इस पर अमिताभ पिता से सवाल करते हैं- आप जब 60 वर्ष के हुए थे तो हमने उत्सव मनाया था, उस वक्त एक बात कही जाती थी, ‘जब साठा तब पाठा’, अब 80 वर्ष के होने पर क्या कहा जाता है। इतने में पीछे से जवाब आता है- ‘लप्सी’। लप्सी शब्द को सुनते हुए सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस पर तेजी बच्चन ने लप्सी का अर्थ समझाते हुए बताया कि यह एक मीठा खाद्य पदार्थ है।