scriptAmitabh Bachchan ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी समस्या, लोगों ने कहा- लत लग गई है | Amitabh Bachchan share personal problem in his latest twitter post netizen reacts | Patrika News
बॉलीवुड

Amitabh Bachchan ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी समस्या, लोगों ने कहा- लत लग गई है

Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बिग बी ने अपनी एक समस्या फैंस के साथ साझा की है।

मुंबईMay 25, 2024 / 01:17 pm

Gausiya Bano

amitabh bachchan latest post

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में बिग बी ने अपनी एक समस्या फैंस के साथ साझा की है। अमिताभ की यह समस्या जानने के लिए लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर बिग बी को क्या समस्या है।

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने 25 मई की तड़के सुबह करीब 1:50 बजे एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा, ‘यार, बड़ी समस्या है! एक बार, सोशल मीडिया देखना शुरू करो, फिर बंद ही नहीं होता, पन्ने पे पन्ना पलटता जाता है!’

यह भी पढ़ें

Amitabh Bachchan का नया चश्मा देख भड़के लोग, कहा- अंधभक्तों ने भी यही चश्मा पहना है

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया

बिग बी के पोस्ट पर यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स

अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसे लत लगना कहते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रेखा जी को स्टॉक करते हो क्या आप? जया जी को पता चला तो पन्ना फाड़ देंगी।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सीधे-सीधे बोलना था न कि रील देखते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी समस्या, लोगों ने कहा- लत लग गई है

ट्रेंडिंग वीडियो