क्या आप जानते हैं बिग बी को यह कार एक गिफ्ट के तौर पर मिली थी। फिल्ममेकर Vidhu Vinod Chopra ने ये गाड़ी अमिताभ को फिल्म Eklavya (2007) में उनकी बेहतरीन एक्टिंग से खुश होकर दी थी।
उस वक्त इस कार की कीमत 3.5 करोड़ थी। अमिताभ हमेशा इस गाड़ी को खुद चलाते थे। ऐसा सुनने में आ रहा है की अब बिग बी एक नई कार लाने का सोच रहे हैं।
गौरतलब है की जल्द ही अमिताभ बच्चन फिल्म ‘Badla’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा बिग बी अपनी आगामी फिल्म ‘Brahmastra’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।