इस किस्से को बताते हुए मनोज ने कहा था कि ‘एक बार 80 फीट की ऊंचाई पर अमिताभ बच्चन ने उनको बुरी तरह से डरा दिया था’. कपिल शर्मा ने मनोज से बात करते हुए कहा कि ‘सर आपने कितने एक्टर्स के साथ काम किया है तो साथ में कुछ ने कुछ शैतानी होती होगी है. जैसे हमारे अमिताभ बच्चन साहब अगर उनको आप एक बार छेड़ दो तो फिर उनके अंदर बचपना बहुत है वो शरारत बहुत करते हैं, तो आप हमें बच्चन साहब की कोई ऐसी शरारत बताएं जो हमें पता नही है’. इसके बाद मनोज ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि ‘अमिताभ सर के साथ जब मैं एक फिल्म शूट कर रहा था तो उस वक्त मेरे साथ काफी मजेदार बात घटी’.
यह भी पढ़ें
Shah Rukh Khan की फिल्म ‘डंकी’ को इस शख्स ने मारी लात, Rajkumar Hirani को बताया बड़ी वजह
मनोज ने किस्सा साझा करते हुए आगे बताया कि ‘दरअसल, मुझे ऊंचाई से बहुत डर लगता है. इसी वजह से जैसे ही हम कभी टेकऑफ कर रहे होते हैं फ्लाइट से तो मेरी हालत खराब हो जाती है’. मनोज ने आगे बताया कि ‘फिल्म में एक सीन था जब 100 फीट की ऊंचाई से मुझे और बच्चन सर को छलांग लगानी थी. शूटिंग करने के लिए हम लोग नासिक गए थे. शुरुआत में तो मैंने निर्देशक से पूछा कि क्या ये सीन किसी तरह से छोड़ा जा सकता है. एक्शन डायरेक्टर ने मुझे काफी मोटिवेट किया और कहा कि तुम्हारे साथ बच्चन साहब जाएंगे कुछ नही होगा तुम बस रिलेक्स रहो’.
मनोज ने आगे बताया कि ‘जब हम वो सीन शूट कर रहे थे तब बच्चन साहब शुरुआत में मेरा हाथ पकड़कर मुझे काफी मोटिवेट कर रहे थे, लेकिन जब हम 80 फीट की ऊंचाई पर गए तो बच्चन सर ने मस्ती करते हुए मुझसे बोला कि मनोज अगर मुझे कुछ हो जाए तो जया को बोल देना… मैंने उनकी बात को बीच मैं काटते हुए कहा कि सर मैं पहले से डरा हुआ हूं, मेरी इस बात पर उन्होंने कहा यार तुम बस मेरे घर पर खबर कर देना’. मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरूआत साल 1998 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से किया था. आज के समय में वो इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं.