बॉलीवुड

केबीसी के सेट पर दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन को लगाई डांट, महानायक मांगने लगे माफी

इन दिनों अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में नजर आ रहे हैं। यह शो सुपरहिट है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

Sep 05, 2021 / 09:15 pm

Sunita Adhikari

amitabh bachchan deepika padukone

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन दुनियाभर में पॉपुलर हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग तरसते रहते हैं। बिग बी कई दशकों से बॉलीवुड पर राज करते आए हैं और आज भी पहले की ही तरह कैमरे के सामने काम कर रहे हैं। हर कोई उनकी काफी इज्जत करता है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन्हें डांटती नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इन दिनों अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में नजर आ रहे हैं। यह शो सुपरहिट है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं। हर किसी का सपना होता है कि वह इस शो में हिस्सा ले सके। हर शुक्रवार को शो में स्टार्स आते हैं। इस हफ्ते एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर फराह खान नजर आने वाले हैं।
सोनी टीवी ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तीनों मिलकर काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन फराह खान से कहते हैं “आपको कभी भी ऐसा नहीं लगा कि आप मुझे अपनी फिल्मों में लेना चाहती हैं।” इस पर फराह कहती हैं, “सर आप तो सबका ख्वाब हैं।” इसपर बिग बी ने टोकते हुए कहा, “सच सच बोल दीजिए अभी।” अमिताभ बच्चन की बात सुनकर फराह खान शो पर ही उनका ऑडीशन लेने लगीं।
फराह अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि सर हम अभी एक सीन कर लेते हैं। इसके बाद दीपिका पादुकोण बिग बी को फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से जुड़ा डायलॉग ‘एक चुटकी सिंदूर’ सिखाने लगती हैं। दीपिका उनको सिखा ही रही होती हैं कि अचानक उन्हें डांटते हुए कह पड़ती हैं कि “सर अपने को-स्टार्स की भी सुनिए।” इस पर अमिताभ बच्चन उनसे माफी मांगने लगते हैं। वह कहते हैं, “अच्छा-अच्छा, सॉरी मैं माफी चाहता हूं।” इसके बाद अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में बोलने लगते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / केबीसी के सेट पर दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन को लगाई डांट, महानायक मांगने लगे माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.