scriptसभी एक्टर्स के मुकाबले इस मामले में अमिताभ खुद को मानते हैं SELFISH! जानें पूरी खबर… | amitabh bachchan said i am selfish during an interview | Patrika News
बॉलीवुड

सभी एक्टर्स के मुकाबले इस मामले में अमिताभ खुद को मानते हैं SELFISH! जानें पूरी खबर…

अमिताभ बच्चन ने खुद को एक मामले में ‘स्वार्थी’ बताया है।

Apr 24, 2018 / 01:07 pm

Riya Jain

amitabh bachchan

amitabh bachchan

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के जोश को देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। 75 वर्ष की उम्र में भी बिग बी की सक्रियता कम नहीं है। इतनी उम्र में भी वह अपने काम को जिस गंभीरता से लेते हैं वह काबिलेतारीफ है। यही नहीं वह इस उम्र में भी फिल्मों के लिए स्टंट करने में पीछे नहीं रहते हैं। वह अपने किरदार को पर्दे पर जिंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में एक चैनल से बातचीत में अमिताभ बच्चन ने खुद को इस मामले में ‘स्वार्थी’ बताया है।

amitabh bachchan

स्वार्थवश खुद को किया सवालों के हवाले:
बाता दें कि अमिताभ ने अपने काम को लेकर खुद को ‘स्वार्थी’ कहा। दरअसल, जब बिग बी से पूछा गया कि आप पिछले दिनों इंटरव्यू नहीं दे रहे थे, तो अमिताभ ने कहा कि तब उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था और अब वह स्वार्थवश खुद को सवालों के हवाले कर रहे हैं।

 

amitabh bachchan

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में किए स्टंट:
अमिताभ इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा वह ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उन्होंने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं। 75 साल की उम्र में स्टंट करना उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन वह अपने काम के आगे उम्र को आड़े नहीं आने देते हैं।

 

amitabh bachchan

मेरे पास कहने को कुछ नहीं था:
बता दें कि जब अमिताभ से पिछले कुछ समय से उनके इंटरव्यू न देने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘साक्षात्कार का मतलब एक शख्स के द्वारा सवाल पूछना और दूसरे के द्वारा जवाब देना होता है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था, तो फिर साक्षात्कार की क्या जरुरत है। अब मेरी फिल्म रिलीज होने वाली है और हमने जो फिल्म दर्शकों के लिए बनाई है, उसके प्रचार के लिए साक्षात्कार देना प्रोटोकाल और मीडिया के प्रति हमारा दायित्व है, इसलिए मैं स्वार्थवश खुद को सवालों के हवाले कर रहा हूं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सभी एक्टर्स के मुकाबले इस मामले में अमिताभ खुद को मानते हैं SELFISH! जानें पूरी खबर…

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.