बिग-बी(Bigb) ने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा कि “माफी चाहता हूं, काफी व्यस्त हो गया था।“ उन्होंने अपने अलग अंदाज में लिखा कि “कुछ ना करते हुए भी व्यस्त हो गया था, दरअसल मेरा लैपटॉप(Laptop) लॉकडाउन में चला गया था।” उन्होंने आगे बताया कि बिगड़े हुए लैपटॉप को वो अपनी डिज़िटल टीम से दुरुस्त करा रहे थे। लेकिन नहीं सुधरने पर कंप्यूटर के जानकार को दिखाना पड़ा। आगे लिखा कि लैपटॉप अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है कुछ परेशानियां अभी भी बची हुई हैं। अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जताई है कि वह भी जल्द ही सुधर जाएगा इसके बाद जल्द आप लोगों से एकबार फिर मुलाकात होगी।
दरअसल सदी के महानायक की सुपर हिट फिल्म “अमर अकबर एंथोनी”( “Amar Akbar Anthony”) को रिलीज हुए पूरे 43 साल होने वाले हैं इस फिलम का दिलचस्प किस्सा उन्होंने शेयर किया है, अमिताभ ने बताया कि (Amitabh Bachchan films “Amar Akbar Anthony”) “अमर अकबर एंथोनी” फिल्म उस ज़माने में 7.25 करोड़ की कमाई की थी जो आज के मुकाबले काफी कम है, लेकिन महंगाई के लिहाज से देखें तो यह फिल्म बाहुबली-2 से भी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आयुष्मान खुराना भी मुख्य रोल में होंगे।