जी हां, ‘गली बॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि सिद्धांत चतुर्वेदी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) को डेट कर रहे हैं। इस खबर को सुनकर सिद्धांत के फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। नव्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ भी लाइमलाइट में रह चुकी हैं।
पीपिंग मून की खबर की मानें तो सिद्धांत और नव्या सीरियस रिलेशनशिप में हैं। कई मीडिया पोर्टल्स ने इस खबर की पुष्टि भी की है मगर सिद्धांत और नव्या की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
नव्या नवेली नंदा के साथ उनके कथित अफेयर को लेकर मीजान जाफरी से कई मौकों पर मीडिया ने पूछताछ की थी। उसने हमेशा कहा है कि वह सिर्फ एक अच्छी दोस्त है। उन्होंने यह भी कहा कि एक समय के बाद अफवाहों ने उनके लिए इसे अजीब बना दिया। नव्या नवेली नंदा हाल ही में महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में उद्यमी बनी हैं। उनके जोश पर किसी और ने नहीं बल्कि पेप्सी की माननीय इंदिरा नूयी ने गौर किया। उसने कहा कि नव्या के व्यापारिक प्रस्ताव “शानदार” थे, और भारतीय बाजार के अनुकूल थे। उन्होंने नव्या को बेहद समर्पित और मेहनती भी बताया।
नव्या नवेली नंदा ने साफ कर दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपने पिता के व्यापारिक साम्राज्य, एस्कॉर्ट्स को संभालने के लिए तैयार है। वह आरा हेल्थ के चार संस्थापकों में से एक हैं जो महिलाओं के लिए काम करती हैं। नव्या ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एक एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली भी शुरू किया है। 2019 में सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं।
बता दें कि नव्या नंदा के नाना अमिताभ बच्चन भी सिद्धांत के अभिनय की तारीफ कर चुके हैं। गौरतलब है कि नव्या नंदा श्वेता नंदा और निखिल नंदा की बेटी हैं और वो अक्सर अपने हुस्न से कहर बरपाती हैं।