दरअसल, बीग बी से उनके दूसरी महिलाओं के साथ अफेयर को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया था कि कहा जाता है कि परवीन बॉबी के साथ आपका अफेयर था? क्या इस बात में सच्चाई है, क्या आपका रेखा से अफेयर है? इन सवालों के जवाब में अमिताभ बच्चन ने गुस्से को दबाकर जवाब दिया कि उनका किसी से अफेयर नहीं है, ना रेखा और ना ही परवीन से। इन खबरों में कोई सच्चाई नही हैं, लेकिन वो मैगजींस को ऐसी खबरें छापने से नहीं रोक सकते। इसके बाद जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो जया ने पत्रकार और उनकी टीम को लंच करके जाने को कहा।
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर
अमिताभ बच्चन पत्रकारों के साथ खाने के टेबल पर बैठे थे। उन्हें पत्रकार की बातों पर गुस्सा आ रहा था औ वो गुस्से में बैठे-बैठे इन सवालों के बारे में सोच रहे थे। तभी जया उनसे खाने के बारे में पूछने आ जाती हैं। वो बिग बी से रोटी और चावल के बारे में सवाल करती हैं, जिसके बाद अमिताभ का सारा गुस्सा जया पर निकल आता है।
दरअसल, जया ने उनसे पूछा कि- क्या आप चावल लेंगे? और अमिताभ ने कहा कि-‘ मैं चावल नहीं खाता आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं? जया ने कहा कि -‘अभी रोटियां बनकर नहीं आई हैं इसलिए आपको चावल दे रही हूं’। जया के इन सवालों पर बिग बी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि जब तक रोटियां नहीं आ जाती वो इंतजार करेंगे। क्या इतनी सी बात समझ नहीं आ रही? बिग बी के गुस्से को देखकर जया किचन में चली जाती हैं, उन्हें पता था कि अमिताभ पत्रकारों के सवालों कि वजह से गुस्से में हैं, इसलिए वो उन्हें कुछ नही कहतीं हैं।