गौरतलब है कि फिल्म में अमिताभ ने एक बूढ़े वक्ति का किरदार निभाया है। जो खुद की खोज करने के लिए निकलते हैं। फिल्म के गानों में लिरिक्स गुलजार के हैं। अभी तक फिल्म के रिलीज नहीं होने की वजह सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस के आतंरिक विवाद में लटकी हुई है। अमिताभ ने इस फिल्म पर पूरे दो साल काम किया है। फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दीया मिर्जा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं। शूजित सरकार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इस फिल्म की रिलीज के लिए अपना घर तक बेचने को तैयार हैं।
शूजित ने संकेत दिया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट हॉलीवुड के डायरेक्टर मनोज नाइट श्यामलन के आइडिया पर बेस्ड है। यह स्टूडियो इस आइडिया पर कुछ फिल्में बना रहा था। लेकिन उन्होंने इस स्टूडियो से परमिशन लेकर ही इस फिल्म को बनाया था। अभी तक इस आइडिया पर कोई फिल्म नहीं बनी है। बात करें अमिताभ बच्चन के काम की तो वे तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ में नजर आए थे। वहीं जल्द ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड किरदार में हैं।