इस शो में रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर कई खुलासे किए और सभी अफवाहों को शांत किया। सिर्फ बिग बी के साथ ही नहीं, बल्कि रेखा ने जया बच्चन के साथ भी अपने रिलेशन को लेकर उठी अफवाहों का जवाब दिया था। रेखा और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्में की हैं।
मिस्टर नटवरलाल, इमान धर्म, दो अंजाने, गंगा की सौगंध, अलाप, सिलसिला, मुकद्दर का सिकंदर आदि.. और इनकी जोड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जाती थी। कहा जाता हैं कि दोनों को फिल्म दो अंजाने के सेट पर एक दूसरे से प्यार हो गया। ये फिल्म साल 1976 में रिलीज हुई थी।
जानिए कैसे 27 साल छोटी हसीना के प्यार में पागल हो गए थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर के उड़ गए थे होश!
दोनों की कमाल की केमिस्ट्री ने उस जमाने में बड़े पर्दे पर आग लगा दी थी। रेखा और अमिताभ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी हुआ करती थी। लेकिन एक समय के बाद दोनों फिल्मों में क्या, असल जीवन में भी आमने सामने आने से कतराने लगे। कहते हैं जब अमिताभ की शादी जया बच्चन से हो गई, तब उन्होंने रेखा के साथ रोमांटिक रिश्ते को सिरे से नकार दिया।इस बात पर जब रेखा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया, “अमिताभ ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि उनकी शादी हो चुकी हैं, उनका परिवार है उन्हें अपने छवि की भी रक्षा करनी है। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि जनता इसके बारे में क्या सोचती है। लोगों को उनके प्रति मेरे प्रेम या मेरे प्रति उनके प्रेम के बारे में क्यों पता चलना चाहिए? सौ बात की एक बात ये है कि मैं उनसे प्यार करती हूं, वो मुझसे प्यार करते हैं, बस इतना काफी है।”