ऐसी है एक फिल्म के बारे में हम आपको बताएंगे, ये मूवी पहले अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिजेक्ट कर दी। इस फिल्म को तब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने लपक लिया फिल्म बनी, रिलीज हुई मगर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नगमा और शाहरुख जैसे बड़े सितारे थे। न तो इसे ये स्टार्स बचा पाए न ही इसका कंटेंट। हम बात कर रहे हैं 1993 में आई फिल्म ‘किंग अंकल’ की। इसे राकेश रोशन ने बनाया था। फिल्म के निर्देशक वही थे।
उनके जाने के बाद वो भी इसे छोड़ना चाहते थे, मगर राकेश रोशन के समझाने पर वो ये मूवी कर बैठे। रिलीज होने के बाद ये मूवी फ्लॉप हो गई। इसने बस 2 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। फिल्म की कहानी इंग्लिश मूवी ‘एनी’ से प्रेरित थी।
यह भी पढ़ें
Delhi Crime Season 3: ओटीटी पर कब आएगा दिल्ली क्राइम का तीसरा पार्ट, क्या होगी कहानी?
‘किंग अंकल’ (King Uncle) का बजट करीब 3 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को पहले अमिताभ बच्चन करने वाले थे, मगर बाद में ये मूवी शाहरुख और जैकी श्रॉफ को मिल गई। मजे की बात ये है कि शाहरुख ने अमिताभ की वजह से ही मूवी साइन की थी। यह भी पढ़ें
90’s का बड़ा स्टार, मुस्लिम लड़की पर आया दिल, 9 साल तक चला अफेयर
उनके जाने के बाद वो भी इसे छोड़ना चाहते थे, मगर राकेश रोशन के समझाने पर वो ये मूवी कर बैठे। रिलीज होने के बाद ये मूवी फ्लॉप हो गई। इसने बस 2 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। फिल्म की कहानी इंग्लिश मूवी ‘एनी’ से प्रेरित थी।