बॉलीवुड

ऋषि और इरफान के निधन पर अमिताभ का छलका दर्द, बड़े सेलिब्रेटी बनाम छोटे को लेकर किया ऐसा ट्वीट, हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर शोक जताया है। उनका नया ट्वीट हुआ वायरल…
 
 

May 02, 2020 / 12:21 pm

भूप सिंह

amitabh bachchan reaction on rishi kapoor-irrfan death

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स के अचानक यूं चले जाने से गहरे दुख में हैं। 29 और 30 अप्रेल को अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है। दोनों के दिग्गज एक्टरों के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया है। अमिताभ, आमिर खान, सलमान खान और अक्षय कुमार सहित अनेक कलाकारों ने दोनों दोनों कलाकारों के निधन पर गहरा दुख जताया और इसे बड़ी क्षति बताया। अमिताभ ने शनिवार सुबह दोनों को याद करते हुए एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

https://twitter.com/SrBachchan/status/1256436362041004033?ref_src=twsrc%5Etfw

अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर अपना दुख जताया। उन्होंने दोनों की ब्लैक एंड वाइट फोटो ट्वीट शेयर करते हुए लिखा,’बड़े सेलेब्रिटी का निधन बनाम छोटे सेलेब्रिटी का। पूर्व की तुलना में बाद के लिए दुख बहुत तीव्र हो जाता है… क्यों? क्योंकि बाद में आप अवसर की हानि होने के बाद दुख जताते हैं। अवास्तविक संभावनाएं।’

 

amitabh bachchan reaction on rishi kapoor-irrfan death
https://twitter.com/MosesSapir/status/1256438787686703104?ref_src=twsrc%5Etfw

बिग बी के इस ट्वीट पर उनके फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इरफान खान और ऋषि कपूर की एक साथ फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा, ‘अलविदा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि और इरफान के निधन पर अमिताभ का छलका दर्द, बड़े सेलिब्रेटी बनाम छोटे को लेकर किया ऐसा ट्वीट, हुआ वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.