इस शॉर्ट फिल्म को बनाने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत (Rajinikanth), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), चिरंजीवी और मामूथी जैसे बड़े सितारे साथ आए हैं। सभी ने इतनी बारीकि से काम किया है कि देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कोई भी स्टार अपने घर से नहीं निकला है। इस फिल्म को प्रसून पांडे ने डायरेक्ट किया है, साथ ही अमिताभ बच्चन ने कई आइडियाज़ दिए हैं।
एक चश्मे को लेकर बनाई गई इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सितारे लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से तभी बचा जा सकता है जब हम अपने-अपने घरों में रहें। फिल्म के आखिरी में बिग बी दर्शकों से कहते हैं कि हमने ये शॉर्ट फिल्म बनाई है लेकिन हम में से कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकला है। साथ ही इसे बनाने का एक और कारण उन्होंने बताते हुए कहा कि फिल्म उद्योग एक है लेकिन हमारे पीछे एक और बड़ा परिवार है वो हैं हमारे वर्कर्स जिन्हें इस लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सब साथ आए हैं, टीवी चैनल के साथ काम किया है इससे जितना फंड इकट्ठा होगा उस राशि से उनकी मदद की जाएगी।