Urvashi Rautela ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, पहनी 45 लाख की जूलरी.. वीडियो हुआ वायरल
अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने खुद अपने ट्विटर पर कौन बनेगा करोड़पति शो से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बिग बी हॉट सीट पर कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछ रहे हैं। ये सवाल गीता गोपीनाथ से जुड़ा हुआ ही है। वीडियो में बिग बी गीता गोपीनाथ का चेहरा स्क्रीन पर दिखाते हुए प्रतियोगी से पूछते हैं कि ये अर्थशास्त्री किस संगठन की मुख्य इकॉनोमिस्ट रही हैं। इसके बाद वो गीता के चेहरे को देखते हुए कहते हैं कि इतना खूबसूरत चेहरा है, इकोनॉमी के साथ इन्हें कोई जोड़ ही नहीं सकता।
गीता ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में अमिताभ बच्चन का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन कमेंट हैं। मैं भी अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन हूं। गीता ने जहां बिग बी की तारीफ की वहीं कुछ यूजर्स ने भी उनका समर्थन किया। लेकिन कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर अमिताभ बच्चन को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने इसे सेक्सिस्ट कमेंट बताया।
ट्विटर पर कई यूजर्स अमिताभ का गीता की खूबसूरती की तारीफ करने पर नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- क्यों खूबसूरत महिला एक इकोनॉमिस्ट नहीं हो सकती?