बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के ब्लैक मास्क की हो रही है चर्चा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वह ब्लैक कलर के मास्क में दिखाई दिए थे।

Jun 15, 2021 / 07:41 pm

Sunita Adhikari

Amitabh Bachchan pangolin mask

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व विचार साझा करते रहते हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को खूब पसंद करते हैं। हाल ही में लॉकडाउन खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन काम के लिए बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने जो मास्क पहना है, अब उसकी काफी चर्चा हो रही है।
लॉकडाउन के बाद काम पर निकले बिग बी
दरअसल, कोविड महामारी के आने के बाद से ही मास्क सबकी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। इसके बिना घर से बाहर नहीं निकला जा सकता है। सेलेब्स भी कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह फॉलो करते हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन भी पूरी सावधानी के साथ लॉकडाउन खत्म होने के बाद काम पर लौटे।
ब्लैक मास्क में दिखे अमिताभ बच्चन
सोमवार को बिग बी ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में अपने सिग्‍नेचर ब्‍लैक कलर मास्‍क में दिखे। जब भी बिग बी बाहर निकलते हैं तो इसी मास्क को लगाते हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह काम पर वापस लौट चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, ‘सुबह के 7 बजे… काम को जाते हुए…दूसरे लॉकडाउन के बाद शूटिंग का पहला दिन… pangolin मास्‍क के साथ और मैनिफेस्‍टेशन: हर दिन हर नए तरीके से चीजें बेहतर, बेहतर और बेहतर होंगी।’ बिग बी के इस पोस्ट पर 8 लाख से ज्यादा लाइक्स आए।
मास्क में आसानी से ली जा सकती है सांस
वहीं, जब मास्क के बारे में सर्च की गई तो पता चला कि ये pangolin मास्‍क है, जिसमें आसानी से सांस ली जा सकती है। इसके अलावा, यह बेहद स्टाइलिश और कम्फर्टेबल है। इसके साथ ही, इसकी कीमत भी काफी है। ऑनलाइन स्‍टोर्स पर pangolin मास्‍क 2500 रुपये का है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन के ब्लैक मास्क की हो रही है चर्चा, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.